जयपुर, यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बांधे परिण्डे , ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाई माधोपुर ने संगठन की और से भीष्ण गर्मी मे बेजुबान पक्षियों के लिए शीतल जल मुहैया कराने के लिए ,चलाए जा रहे परिण्डे अभियान को जारी रखते हुए, विज्ञान नगर रणथंभौर रोड सवाई माधोपुर मे तपती गर्मी मे बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गये ,आम जन से आवाहन किया गया कि इस भीषण गर्मी मे पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की अपने घर एव छत पर जितना बन सके उतना दाना डालने की कृपा करे, इस अवसर पर सरपंच प्रहलाद बैरवा रामसहाय सिसोदिया मनफूल योगी रामभरोस रामस्वरूप बैरवा दिलीप कुमार मनमोहन उपस्थित रहे और परिण्डो मे पानी नियमित रूप से भरने की जिम्मेदारी मनफूल एवं दिलीप को दी गई|







