Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाजसेवी डॉ. बांकोलिया विश्व रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, पिंक सिटी जयपुर निवासी डॉ.तरूण बांकोलिया पर्यावरण संरक्षण, मानवता व समाज सेवा के लिए 21 मई को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था वर्थी वेलनेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विश्व रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया संस्था की संस्थापक सौम्या वाजपेयी ने बताया कि डॉ.बांकोलिया वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल पद पर कार्य कर रहे हैं डॉ. बांकोलिया एक दशक से लगातार पर्यावरण संरक्षण मानवाधिकार संरक्षण व अपराध नियंत्रण व सामाजिक जागरूकता के प्रति आमजन को जागरूक के लिए कार्य कर रहे है, डॉ बाकोलिया कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के पदाधिकारी रहते हुए समाज सेवा की अनुठी मिसाल कायम कि है, पूर्व में भी डॉ बाकोलिया को कई राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है डॉ.बांकोलिया के सम्मान से युवाओं में जोश,देश व प्रदेश के कई सम्मानित व्यक्तियो द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई डॉ.बांकोलिया के सम्मान मिलने पर डॉ.आर.पी.चन्द्र आईएएस रिटायर्ड, ओ.पी.लांगियान आईएएस रिटायर्ड, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अरूणा शर्मा, श्रीराम ब्याडवाल, डॉ.इलियास अहमद, इन्द्र राज मीणा, प्रो.धर्मेन्द्र वर्मा, प्रो. सुर्मिला यादव, सुरजभान बुनकर,देवनारायण खोलिया,डॉ.हरगोविंद भारती, मनोज दुब्बी, जगमोहन बैरवा, रामलाल दबकिया,राकेश शर्मा, जितेन्द्र पाराशर सभी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की|

 

 

 

 

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर