Explore

Search

October 16, 2025 9:03 pm

Raja Bhaiya News : राजा भैया के इस बड़े दावे से उड़ जाएगी, बीजेपी की नींद; यूपी में कई सीटे फंसी हुई हैं…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 पांचवे चरण के पहले लोकसभा चुनाव को लेकर कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का इन इलाकों में अच्छा-खासा प्रभाव है. ऐसे में उन्हें साधने के लिए बीजेपी, सपा और बसपा तीनों दलों के नेता जुटे थे. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. वहीं अपने इस एलान के बाद राजा भैया में इंडिया टुडे के एक्सक्लूसिव बातचीत की और उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए.

राजा भैया किसे दे रहे समर्थन

इस लोकसभा में आप किसके साथ हैं? इस सवाल पर  ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले में मंच से जो कह दिया वो फाइनल है क्योंकि कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा करके ही फैसला हुआ है. राजनीति में आम तौर पर ऐसे निर्णय नहीं होते हैं, किसी को समर्थन करता है या किसी का विरोध होता है, शायद आप लोग इसीलिए चौंके भी होंगे लेकिन इस बार यही निर्णय यही हुआ है.’

IPL 2024 : मेरे चेहरे पर मुस्‍कान लाए’ ‘आज मैंने एक या दो हिट लगाए….

यूपी की कई सीटों पर लड़ाई

वहीं उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि, ‘चुनाव के रिजल्ट क्या आएंगे ये तो नहीं पता. पर इस चुनाव में मैं ये देख पा रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर लड़ाई है. प्रत्याशियों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है. मामला एक तरफा नहीं लग रहा है.’ हांलाकि इंटरव्यू में राजा भैया ने उन सीटों के नाम बताने से मन कर दिया.

क्या आपको लगता है कि यूपी की सभी सीटें किसी एक गठबंधन के पक्ष में जा रहा है? इसपर राजा भैया ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटे किसी भी एक गठबंधन के लिए जीतना नामुकिन है. ऐसा कभी हो नहीं सकता. इस बार लोग प्रत्याशी को देखकर भी वोट कर रहे हैं. तो कई सीटों पर मामला फंसा हुआ है.’
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर