ऐश्वर्या राय बच्चन की पहचान न सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर है, बल्कि दुनियाभर में वह पॉपुलर हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival 2024) में हर किसी की निगाहें उन पर टिकी रहती हैं। हर बार की तरह इस बार भी कान्स में ऐश्वर्या के लुक को लेकर बातें हो रही हैं।
चर्चा में ऐश्वर्या राय का लुक
पहले और दूसरे दिन का लुक चर्चा में बना हुआ है। किसी को उनकी ड्रेसिंग सेंस पसंद आई, को किसी को ना पसंद। इस बीच इस विश्व सुंदरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कान्स में अपने आउटफिट के बारे में बताते हुए ट्रोल्स की बोलती भी बंद की है।
मोहिनी एकादशी: धन संबंधी समस्या होगी दूर, आज इन राशियों की…..
ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले और दूसरे दिन का लुक देख फैंस ने उन्हें ट्रोल किया। एक्ट्रेस के वेट पर भी लोगों ने कमेंट किया। ऐश्वर्या का लुक चर्चा में जरूर है, लेकिन एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव के साथ-साथ नेगिटिव कमेंट भी किए गए। पहले दिन ऐश्वर्या ने ब्लैक-गोल्डन पीकॉक गाउन पहना था।
ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
गाउन में व्हाइट स्लीव्स ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसकी स्लीव्स उभरी हुई थीं। एक्ट्रेस ने डिजाइनर फाल्गुनी-शेन पीकॉक की ड्रेस पहनी थी। वहीं, दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने डिजाइनर फाल्गुनी-शेन पीकॉक की ड्रेस पहनी। दोनों आउटफिट्स के लिए ट्रोल होने वाली ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस को ‘मैजिकल’ बताया।