मेष: चूंकि सितारा वैर विरोध को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी नई कोशिश या प्रोग्राम हाथ में न लेना चाहिए, फिक्र-परेशानी भी बनी रहेगी।
वृष: संतान की तरफ से फिक्र-परेशानी रहने का डर, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी किसी न किसी तरह अपना असर बनाए रखेगी।
मिथुन: प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए शायद जायदादी काम के साथ जुड़ी आपकी कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी।
कर्क : कामकाजी साथी आपकी टांग खींचने में व्यस्त रह सकते हैं इसलिए उनकी तरफ से मन में कुछ न कुछ परेशानी बनी रहेगी।
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर रहेगा।
तुला : चूंकि सितारा बाधाओं रुकावटों वाला है इसलिए हर फ्रंट पर आपको एहतियात रखनी होगी, नुकसान का डर।
Health Hacks: कर लें नोट, बड़े काम की है, हेल्थ से जुड़ी ये जानकारियां…
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
मकर: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कुम्भ : खान-पान परहेज के साथ करें क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
मीन: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ न कुछ परेशानी रह सकती है।
