Bank Holidays in May: हर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। इस बार भी पहले ही मई महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव होने के कारण बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में थोड़ा बहुत बदलाव भी हुआ था। देश के अलग-अलग राज्य और शहरों में चुनाव के कारण बैंक बंद रहते हैं। लोकसभा चुनाव के आगामी वोटिंग के कारण चुनिंदा शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में शुरू हुई सुनवाई: किसने किया केस? राफा में हमला कर बुरा फंसा इजरायल…
लगातार 2 दिन फिर 1 और फिर 2 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होने के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Bank Holiday List) द्वारा पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। आगामी दिनों में लगातार 2 दिन फिर 1 और फिर 2 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि मई के समाप्त होने से पहले कहां-कहां और कितने दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी।
यहां लगातार दो दिन बैंकों की छुट्टी
19 मई को रविवार है और इस बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होती है। देश भर के बैंक रविवार को बंद रहते हैं। इसके अगले दिन सोमवार यानी 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।