Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजधानी के निवारू रोड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल का परीक्षा परिणाम इस साल भी सौ फीसदी रहने पर बुधवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर अव्वल रहे सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

प्रिसिंपल सिस्टर नीलिमा ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के 12वीं कक्षा में कुल 8 छात्रों ने और 10वीं कक्षा में कुल 54 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस स्कूल के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग (पीसीएम) में बबलू सिंह ने 95.4 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग (पीसीबी) में पूर्णिमा नाथावत ने 92.6 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में तुषार प्रेमानी ने 92.4 प्रतिशत और कला वर्ग में वैभव शर्मा ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इसी तरह कक्षा 10वीं में श्रीनव लाला ने 97.8 प्रतिशत, तुलसी यादव ने 96.2 प्रतिशत, प्रसिद्धि दीक्षित ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि सेंट टेरेसा स्कूल झोटवाड़ा, जयपुर क्षेत्र में विगत 17 वर्षों से बच्चों में शिक्षा के साथ ही अनुशासन के लिए एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। इस विद्यालय के प्रबंधन और शिक्षकगण सालभर बच्चों के साथ उनकी शिक्षा व हर एक समस्या का समाधान करने में सम्पूर्ण योगदान देते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर