Explore

Search
Close this search box.

Search

October 18, 2024 10:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

वतन फाउंडेशन ने मदर्स डे के मौके पर रेलवे स्टेशन पर शुरू की ठंडे पानी की प्याऊ का किया शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, वतन फाउंडेशन ने मदर्स डे के मौके पर रेलवे स्टेशन पर शुरू की ठंडे पानी की प्याऊ का किया शुभारंभ, स्टेशन प्रबंधक लोकेंद्र मीणा एवं रामबाई सिसोदिया ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ सवाई माधोपुर 12 मई वतन फाउंडेशन द्वारा मदर्स डे के अवसर पर रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिशन प्यास का एहसास को लेकर ठंडे पानी और मीठे शरबत की प्याऊ की शुभारंभ किया, फाउंडेशन की वरिष्ठ महिला विंग सुनीता मधुकर ने बताया, कि वतन फाउंडेशन द्वारा मदर्स डे के अवसर पर लगाई गई प्याऊ का शुभारंभ सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक लोकेंद्र मीणा और टीम की सबसे बुजुर्ग महिला मां रामबाई सिसोदिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, फाऊंडेशन के नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन की टीम के सभी सदस्यों एवं स्टेशन प्रबंधक लोकेंद्र मीणा और महिलाओं ने वहा आने वाले यात्रियों और आमजन को मीठा शरबत और शीतल जल पिलाकर सेवा की फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने कहा की पिछले कई सालों से वतन फाउंडेशन के द्वारा अलग अलग समय पर अलग अलग मिशन चलकर धरातल पर कार्य करते हुए और भाईचारे का पैगाम देते हुए आमजन और असहाय लोगों की सेवा की जाती है, हुसैन आर्मी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस भीषण गर्मी को देखते हुए वतन फाउंडेशन के द्वारा मिशन प्यास का एहसास चलाकर रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में फाउंडेशन कि टीम के द्वारा ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा कार्य किया जाता हे, इसी मिशन को लेकर रविवार को मदर्स डे के अवसर पर मिशन प्यास का एहसास की शुरुवात की गई और रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया पर ठंडे पानी की प्याऊ का आगाज किया हुसैन आर्मी ने बताया की भीषण गर्मी में यहां आने वाले लोग पानी पीने के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं, वतन फाउंडेशन ने आमजन की इसी दुख और परेशानी को देखते हुए, इस मिशन प्यास का अहसास की शुरुवात की जिससे यहां आने वाले लोगों को ठंडा और शीतल जल मिल सके और लोग अपनी प्यास बुझा सके वतन फाउंडेशन के द्वारा लगाई गई, प्याऊ के शुभारंभ के अवसर सुनिता गोमे आशा राम जनबुद्दीन खान पर्यटन विभाग के सलमान खान हाजी इस्लामुद्दीन तथा टीम के सभी साथी एवं महिला विंग की सभी सदस्य उपस्थित रहे|

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर