जयपुर, शहर मे बढते तापमान से पक्षियों को पानी के लिए काफी भटकना पडता है , बढती गर्मी मे परिदो को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए झालाना डूंगरी विकास महासंघ की ओर से पक्षियों के लिए परिडे बाँधने की मुहिम की शुरूआत हुई , इसकी शुरूआत डॉ.अर्चना शर्मा पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान ने परिडे बांधकर शुरुआत की , इस अवसर पर झालाना डूंगरी विकास महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा की हर व्यक्ति को इस भीषण गर्मी में परिंडे बाँधने चाहिए और अपनी छतों पर रखने चाहिए , जिससे प्यासे पक्षी को पानी मिल सके इससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता, इस अवसर पर विकास महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता और वॉर्ड 139 के पार्षद प्रत्याशी अजय डागर सहित अनेक लोग मौजूद रहे.








