Explore

Search

December 26, 2024 3:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहला प्‍यार: कॉलेज में हुआ प्‍यार, लेकिन बिछड़ गए, अब 86 की उम्र में रचाई शादी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कहते हैं क‍ि पहला प्‍यार इंसान कभी नहीं भूलता. वो यादें उम्रभर साथ रहती हैं. आपने कई मामले ऐसे सुने होंगे, जिसमें लोगों ने वर्षों बाद अपने फर्स्‍ट लव से शादी रचाई हो. लेकिन चीन में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर हल्‍ला मचा दिया है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्‍यार हुआ. लेकिन क‍िन्‍हीं वजहों से दूरी बन गई और रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका. 60 साल तक दोनों एक दूसरे से दूर रहे. जब मिले तो प्‍यार एक बार फ‍िर जाग उठा. फ‍िर क्‍या था 86 की उम्र में दोनों ने शादी रचा ली. सोशल मीडिया में लोग दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट के मुताबिक, मामला चीन के हुनान प्रांत का है. यियांग शहर के रहने वाले झोउ गुइलिन जब पेकिंग यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात यांग ज़िउगुई से हुई. यांग ज़िउगुई भी उनके साथ कानून की पढ़ाई कर रही थीं. दोनों दोस्‍त बने और फ‍िर प्‍यार हो गया. साथ घूमना, खाना-पीना और यहां तक क‍ि दोनों ने डेटिंग भी की. साथ रहने की प्‍लानिंग कर रहे थे, लेक‍िन बात नहीं बनी. दोनों अलग-अलग रास्ते पर चले गए. बातचीत तक बंद हो गई.

Covishield Vaccine: कांग्रेस ने कहा, कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाए

60 साल बाद जब दोनों मिले
झोउ गुइलिन ने अपने गृहनगर में एक स्‍कूल खोल लिया और उसी में रम गए. इसके बाद शादी की और नई दुनिया बसा ली. लेकिन दोनों के बीच प्‍यार कभी कम नहीं हुआ. 60 साल बाद जब दोनों मिले, तो प्‍यार फ‍िर परवान चढ़ा. झोउ के स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों ने बाइलू वीडियो को बताया कि अलग होने के बाद झोउ और यांग ने शादी कर ली थी. दोनों में बातचीत बंद थी. दोनों अपनी दुनिया में मगन थे. लेकिन इसी बीच दोनों के लाइफ पार्टनर की मौत हो गई. इसके बाद एक खालीपन सा आ गया. तब झोउ ने यांग ज़िउगुई से संपर्क किया. एक दूसरे की कंपनी पाते ही दोनों के चेहरे ख‍िल उठे. और आख‍िरकार साथ रहने का फैसला कर लिया.

कॉलेज फ्रेंड से रचाई शादी
झोउ गुइलिन ने 15 अप्रैल को एक भव्‍य समारोह में अपनी कॉलेज फ्रेंड यांग ज़िउगुई के साथ शादी रचा ली. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें दुल्‍हन की वेषभूषा में सजी यांग ज़िउगुई खुशी से डांस करती हुई और ड्रम बजाती हुई दिख रही हैं. शादी की तस्‍वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचीं, खूब वायरल हुईं. बुजुर्ग कपल को लोग खूब बधाइयां दे रहे हैं. लोगों ने कहा, ये सच्‍चा प्‍यार है. इस उम्र में भी दोनों ने तय क‍िया क‍ि वे एक दूसरे के ल‍िए ही बने हैं. एक यूजर ने लिखा, यह देखना काफी आनंददायक है. यही सच्ची संतुष्टि दिखता है. ऐसी रोचक और अजीबोगरीब खबरों के ल‍िए जुड़े रहें न्‍यूज18 ह‍िन्‍दी के साथ.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर