Explore

Search

November 14, 2025 12:16 am

Aaj Ka Panchang: आज विकट संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Today Panchang: पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल 2024 आज वैशाख माह की विकट संकष्टी चतुर्थी है. आज तृतीया और चतुर्थी दोनों तिथि हैं. तृतीया तिथि के देवता कुबरे हैं. आज घर में कुबेर मंत्र की स्थापना करें. मान्यता है इसके प्रताप से धन, संपत्ति, संपन्नता और सफलता की कभी कमी नहीं होती. कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए आपको ‘ॐ लक्ष्मी कुबेराय नमः’ या ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

आज विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर अर्पित करें. फिर स्वंय इसका तिलक लगाएं. मान्यता है इससे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (27 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

27 अप्रैल 2024 का पंचांग (27 April 2024 Panchang)

तिथि तृतीया (26 अप्रैल 2024, सुबह 07.45 – 27 अप्रैल 2024, सुबह 08.17, इसके बाद चतुर्थी शुरू होगी)
पक्ष कृष्ण
वार शनिवार
नक्षत्र ज्येष्ठा
योग परिघ
राहुकाल सुबह 09.01- सुबह 10.40
सूर्योदय सुबह 05.44 – शाम 06.54
चंद्रोदय रात 10.23 – सुबह 07.39, 28 अप्रैल 2024
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

 

27 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (27 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.17 – सुबह 05.00
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.53 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.52 – शाम 07.13
अमृत काल मुहूर्त
रात 07.22 – रात 09.01
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.40, 28 अप्रैल

 

‘Heeramandi’ The Diamond Bazaar: जानिए- कैसी है संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ फर्स्ट रिव्यु आउट

26 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 01.58 – दोपहर 03.37
  • गुलिक काल – सुबह 05.44 – सुबह 07.22
  • विडाल योग – दोपहर 01.08 – शाम 04.28, 28 अप्रैल
  • भद्रा काल – सुबह 05.44 – सुबह 08.17, 28 अप्रैल

आज का उपाय

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शमी की पत्तियां अर्पित करें. करियर में लाभ होगा. वहीं कुबेर देवता को प्रसन्न करने के लिए आज कुबेर देव को धनिया चढ़ाएं. कहते हैं इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर