राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां के हरदेव नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने विश्वासघात कर दर्जनों लोगों लोगों को करोड़ का चूना लगा दिया. एक-एक व्यक्ति के लाखों रुपए लेकर करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर सुभाष भाटिया नाम का व्यक्ति घर बेचकर पूरे परिवारके साथ रातों रात फरार हो गया.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
अब जिन लोगों ने पैसे दिए थे, वो सभी परेशान हो रहे हैं. वजीराबाद थाने में पीड़ित लोगों ने शिकायत दी है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. बताते चलें कि बुराड़ी इलाके में सालों से रह रहे सुभाष भाटिया और उनकी पत्नी ने दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और करोड़ों रुपए लेकर रातों-रात परिवार सहित फरार हो गए.
जिन लोगों के पैसे सुभाष भाटिया ने ले रखे थे, जब वो पैसे लेने के लिए सुभाष के घर पहुंचे, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हर कोई सुभाष भाटिया और उसके परिवार को ढूंढने लगा. मगर, जब सुभाष भाटिया का कोई अता-पता नहीं मिला, तो आखिरकार पुलिस को जानकारी दी गई.
कमेटी डालने और ब्याज पर पैसे लेने का काम
अब वजीराबाद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि सुभाष भाटिया अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से बुराड़ी इलाके के हरदेव नगर कॉलोनी की गली नंबर 2 में रहता था. शुरुआती दौर में उसने कमेटी डालनी शुरू की और ब्याज पर पैसे भी लिए. कई सालों तकलोगों के पैसे वापस किए और उन्हें ब्याज भी दिया.
कमेटी देकर लोगों का विश्वास जीता और अब पिछले कुछ सालों से आस-पास के कई लोग और अन्य जानकार भी सुभाष भाटिया और उसके परिवार को ब्याज पर पैसे देते थे. लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें ब्याज के साथ अच्छी रकम वापस मिलेगी, जिससे वे अपनी जरूरत के काम पूरा कर पाएंगे.
अब आत्महत्या की सोच रहे हैं कई पीड़ित
हरदेव नगर कॉलोनी में कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई इस परिवार को दे रखी थी. किसी ने बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किया था, तो किसी ने घर बनवाने के लिए. कुछ लोगों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसे जमा किए थे. मगर, अब इन लोगों के लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देकर सुभाष भाटिया और उसका परिवार गायब हो गया.
कई लोगों के पास तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की रसीद भी है, लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बाद अभी भी पुलिस सुभाष भाटिया और उसके परिवार का कोई सुराग नहीं लगा सकी है. लोग परेशान हैं. कई लोगों की तो तबीयत भी खराब हो रही है और यहां तक की लोगों के जीवन भर की गाड़ी कमाई जब डूबती हुई दिखाई दी, तब कुछ लोग आत्महत्या तक करने की सोच रहे हैं.
1 thought on “Delhi News: लूट लिया पूरा मोहल्ला… करोड़ों रुपए की ठगी, फिर घर बेचकर परिवार सहित फरार हुआ आरोपी”