Explore

Search

October 18, 2025 4:54 am

Delhi News: CM अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका खार‍िज होने के बाद क्‍या करेगी आम आदमी पार्टी? AAP ने ल‍िया यह बड़ा फैसला

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को ग‍िरफ्तारी को द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका को खार‍िज कर द‍िया. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के इस फैसले से आम आदमी पार्टी सहमत नहीं है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों से म‍िली जानकारी के मुताब‍िक, हाईकोर्ट के न‍िर्णय के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. बताया जा रहा है क‍ि कल यानी बुधवार को केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याच‍िका दाख‍िल की जाएगी.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा क‍ि अब तक जो तथाकथित आबकारी नीति में हुआ है उसको देखकर समझकर ये बात कही जा सकती है कि पूरा मामला मनी लॉन्‍ड्र‍िंग का नहीं बल्कि हिंदुस्तान के इतिहास का राजनीति षड्यंत्र है.

न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा क‍ि अदालत का मानना है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं थी. रिमांड को अवैध नहीं ठहराया जा सकता. अपनी गिरफ्तारी के अलावा, केजरीवाल जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं, उन्‍होंने ईडी की हिरासत में अपनी रिमांड को भी चुनौती दी. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार के शराब घोटाले के कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था.

केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार क‍िया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद हाईकोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. ईडी की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर ट्रायल कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 1 अप्रैल को मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर