गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ अब शहर के एक बिल्डर ने वाट्सएप कॉल रिसीव नहीं करने पर धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजने का मामला दर्ज करवाया है। श्याम नगर थाना पुलिस में दर्ज हुए मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी कर रही है। पुलिस ने बताया कि दो अप्रेल की दोपहर को बिल्डर को वाट्सऐप कॉल आया। बिल्डर ने विदेशी नंबर देख रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद वाट्सऐप पर वॉयस मैसेज आया, जिसमें मैसेज भेजने वाला कह रहा है… क्या चल रहा है…. रोहित गोदारा बोल रहा हूं…अभी फोन कर ले भाई, वापस फोन कर ले…वॉयस मैसेज देखकर भी नहीं करना है तो जवाब दे। इसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत दी।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
गौरतलब है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गैंगस्टर राजू ठेहट और श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब में गायक कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी रोहित गोदारा पुलिस से बचने के लिए पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था। आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवा रखा है।