Explore

Search

December 22, 2025 10:52 pm

राजस्थान में तापमापी पारा हुआ 40 डिग्री के पार, आज बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, बारिश की चेतावनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में मार्च के अंत में ही गर्मी प्रचंड रूप दिखाने लगी है. कई शहरों का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ इलाकों बारिश का दौर चल सकता है. बरसात का यह दौर जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में संभाग में चल सकता है. तामपान में बढ़ोतरी के कारण राजस्थान में अभी से मई और जून की गर्मी जैसे हालात हो गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को दिन में अजमेर, जयपुर एवं कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच रहा. यह औसत से 3 से 4 डिग्री से. ऊपर है. शेष भागों में अधिकतम तापमान औसत से 1-2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इन चार संभागों में है बारिश के आसार

आगामी एक-दो दिन जयपुर और एवं कोटा संभाग अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री रहने की संभावना. यह सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक होगा. इस बीच पूर्वी राजस्थान के जयुपर और भरतपुर संभाग समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा जोधपुर में भी आज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने चेताया

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, बारां, झालवाड़, झुंझुनूं, कोटा और सीकर में आज मेघगर्जना, वज्रपात तथा तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी आज तेज हवाओं के साथ वज्रपात और मेघगर्जना होने के आसार हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान में सर्दी और गर्मी दोनों की चरम पर रहती है. सर्दियों में यहां तापमान जहां शून्य से नीचे चला जाता है. वहीं गर्मियों में यह 50 डिग्री पार तक पहुंच जाता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर