श्रीगंगानगर-हनुमानगढ व अनूपगढ़ जिले में 60 खरीद केंद्रों पर होगी सरसों व चना की खरीद
श्रीगंगानगर.न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर सरसों व चना खरीद एक अप्रेल से करने की तैयारियां चल रही है। राजफैड ने इसके लिए श्रीगंगानगर जिले में 22,हनुमानगढ़ जिले में 23 और अनूपगढ़ जिले में 15 सहित कुल 60 खरीद केंद्र बनाए हैं। इनमें सरसों व चना की खरीद क्रय-विक्रय सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समितियां ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के आधार पर करेंगी। इस बार 15 लाख क्विंटल सरसों व पांच लाख क्विंटल चना खरीद की जाएगी। खरीद के लिए बारदाना,उठाव आदि के लिए टैंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसी सप्लाई खरीद के पूरी प्रक्रिया तय हो जाएगी। वहीं,इस बार श्रीगंगानगर खंड में सरसों व चना की अच्छी फसल है। इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन में श्रीगंगानगर खंड में 13 लाख 13 हजार क्विंटल सरसों और 5,2843 क्विंटल चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई थी।
श्रीगंगानगर खंड में खरीद केंद्र
संस्था केंद्र संख्या
केवीएसएस 29
जीएसएस 31
जीएसएस 31
कुल खरीद केंद्र 60
श्रीगंगानगर जिले में खरीद केंद्र 22
हनुमानगढ़ जिले में खरीद केंद्र 23
अनूपगढ़ जिले में खरीद केंद्र 15
सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का गणित
वर्ष राशि
2023-24 5450
2024-25 5650
श्रीगंगानगर जिले में 22 खरीद केंद्र बनाए
श्रीगंगानगर जिले में 22 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें श्रीगंगानगर किसान व दी कॉर्पोरेशन सप्लाई एंड
Govt approved Plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188
कमीशन शॉप श्रीगंगानगर,
गजसिंहपुर,सूरतगढ़,केसरीसिंहपुर,पदमपुर,रिड़मलसर,बीझंबायला,सादुलशहर,लालगढ़ जाटान व श्रीकरणपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति,ग्राम सेवा सहकारी समिति ततारसर,गोविंदपुरा,राजपुराबाला, गोपालपुरा,रामसरा जाखड़ान,जानकीदासवाला,कर्मगढ़ जगतेवाला,चार जेजे,सावंतसर,दो एक्स,चार ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति शामिल है।
गजसिंहपुर,सूरतगढ़,केसरीसिंहपुर,पदमपुर,रिड़मलसर,बीझंबायला,सादुलशहर,लालगढ़ जाटान व श्रीकरणपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति,ग्राम सेवा सहकारी समिति ततारसर,गोविंदपुरा,राजपुराबाला, गोपालपुरा,रामसरा जाखड़ान,जानकीदासवाला,कर्मगढ़ जगतेवाला,चार जेजे,सावंतसर,दो एक्स,चार ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति शामिल है।
अनूपगढ़ में 15 खरीद केंद्र बनाए
अनूपगढ़ जिले में 15 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें क्रय-विक्रय सहकारी समिति अनूपगढ़,जैतसर,विजयनगर व घड़साना,रावला,रायसिंहनगर व 15 पीटीडी, ग्राम सेवा सहकारी समिति 12 एच,9 ए व 24 पीटीडी व 4 बीएलडी,17 एमडी,भादवांवाला व सावंतसर ग्राम सेवा को खरीद केंद्र बनाया गया है। ।

Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप