Explore

Search

December 22, 2024 10:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

रिटायर्ड आईपीएस हैदर अली जैदी का निधन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Haider Ali Zaidi: रिटायर्ड आईपीएस हैदर अली जैदी का आज निधन हो गया है। जैदी के निधन के बाद पुलिस महकमे में शौक की लहर छा गई है। जैदी रिटायर हो गए थे। लेकिन कैंसर की बीमारी होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

लंबे समय तक बीमारी से जैदी ने लड़ाई लड़ी

कैंसर की बामारी का उन्होंने कई डॉक्टरों से इलाज लिया। देश-विदेश तक के डॉक्टरों से इलाज लिया। लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। लंबे समय तक बीमारी से जैदी ने लड़ाई लड़ी।

जैदी का कई अहम पदों पर योगदान रहा

जैदी को आज कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। आईपीएस जैदी का जयपुर में यातायात सहित प्रदेश में कई अहम पदों पर योगदान रहा है। खुशमिज़ाज हैदर के निधन से उनके चाहने वाले स्तब्ध और दुखी हैं।

स्‍कूल-कॉलेज के साथी भी थे जैदी और इरफान खान

खास बात है कि पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे इरफान खान से गहरी दोस्‍ती थी। इरफान मूल रूप से टोंक के रहने वाले थे। बाद में उनका परिवार जयपुर के परकोटा में आकर बस गया। हैदर अली जैदी उनके पड़ोसी और स्‍कूल-कॉलेज के साथी भी थे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर