हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना इलाके में एक शख्स ने अपने जवान बेटे को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद घर में कमरा बंदकर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. बाप-बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया. वहीं पूरा गांव दहल उठा और मातम पसर गया. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है.
गोलूवाला थानाप्रभारी अजय गिरधर ने बताया कि हत्या की यह वारदात शनिवार आधी रात को थिराजवाला गांव में हुई. बेटे की हत्या करने वाले शख्स का नाम रामस्वरूप (45) है. उसने अपने बेटे सौरभ (20) की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. बाद में उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद गोलूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. देर रात को ही जिला मुख्यालय से पहुंची एफएसएल की टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्रित किए.
पिता के हाथों हत्या का शिकार हुआ सौरभ बीए दितीय वर्ष में पढ़ता था. रामस्वरूप में हत्या और आत्महत्या के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस तथा चले हुए कारतूस के खोल बरामद कर लिए हैं. प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि रामस्वरूप और उसका बेटा सौरभ नजदीकी गांव लिखमीसर में सब्जी की दुकान चलाते थे. पिता पुत्र में जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. इस कारण रामस्वरूप ने पिछले 1 माह से दुकान पर जाना बंद कर रखा था.
शनिवार रात को रामस्वरूप ने पहले सौरभ को घर के आंगन में गोली मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर अचानक तेजी से उसने बाहर बने कमरे में खुद को बंद किया. बाद में उसने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. यह परिवार थिराजवाला गांव के पास ही अपनी पुश्तैनी जमीन में ढाणी बनाकर रहता है. सौरभ के एक छोटा भाई भी है. वह 12वीं कक्षा में पढ़ता है. परिवार में सौरभ की मां और दादी भी इनके साथ ही रहती है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.