Explore

Search

January 16, 2026 11:46 pm

Train tickets for child: ट्रेन में 12 साल तक के बच्चों का ऑनलाइन कैसे करवा सकते हैं रिजर्वेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. भारतीय रेलवे वर्तमान में नए नए बदलावों से गुजर रहा है. रेलों में यात्रा को आसान बनाने और यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए रेलवे न केवल पुराने नियमों में बदलाव कर रहा है बल्कि नए नियमों से यात्रा को आसान बना रहा है. अब ऑनलाइन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में आप 5 से 12 साल तक के बच्चों का भी ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा सकते हैं. जानें यह कैसे होता है.

रेलों में अब बच्चों को सफर करना आसान हो गया है. पहले रेलों में व्यस्क लोग ही ऑनलाइन रिजर्वेशन आसानी से करवा सकते थे. लेकिन अपने साथ 5 से 12 साल के बच्चों को ले जाने के लिए उन्हें रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर बच्चों के लिए अलग से रिजर्वेशन करवाना पड़ता था. इस प्रक्रिया से ऐसे दंपति परेशान थे जो अपने साथ बच्चों को भी सफर पर लेकर जाते थे. लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल गई

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अब ऐसे दंपति या अभिभावक जो खुद के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन ले रहे हैं वो अपने साथ बच्चों का भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. यानि ऐसे बच्चों का अब ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा जिन्हें आधे किराये की छूट मिलती है. इसके लिए अभिभावकों तो खुद के पीएनआर नंबर के साथ बच्चे का टिकट लिंक करवाना होगा. इस तरह से खुद के साथ बच्चे का टिकट भी आधे किराये में ऑनलाइन बुक हो सकेगा.

रेलवे की यह पहल ऐसे परिवारों के लिए सिरदर्द कम करेगी जो अपने बच्चों के साथ सफर करते हैं और उनके रिजर्वेशन के लिए अलग से भाग दौड़ करते हैं. लेकिन रेलवे ने उनको इस समस्या से छुटकारा दिला दिया है. लेकिनजानकारी के अभाव में लोग अभी भी परेशान होते हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर