Explore

Search

October 16, 2025 12:52 pm

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का घेराव, प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर डाला पड़ाव – क्या है वजह?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे ‘युवा मित्रों’ का धैर्य टूट गया। मांगों पर सरकार की अनदेखी के चलते ये युवा मित्र नियमित धरना स्थल से उठकर भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारी युवा मित्रों ने यहीं पर पड़ाव डाल दिया और नारेबाजी करने लगे।

इस बीच जैसे ही मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की कार निकली तभी इन युवा मित्रों ने उनका घेराव किया। इस दौरान महिला युवा मित्र भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। प्रदर्शनकारी ”युवा मित्रों की एक ही मांग, किरोड़ीलाल-किरोड़ीलाल’ के नारे लगाने लगे। इसपर मंत्री ने भी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान नियुक्त राजीव गांधी युवा मित्रों को भजनलाल सरकार ने आते ही हटाने का फैसला लिया। इसके बाद से ये युवा मित्र बड़ी संख्या में जयपुर में एकजुट होकर पिछले कई दिनों से जयपुर में धरना दे रहे हैं। इनकी मांग रोज़गार को यथावत रखने की है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर