Explore

Search

October 8, 2025 5:04 pm

टीवी की जांच अब टहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी जांच मशीन को लूपिन ह्यूमन एवं रिसर्च फाउंडेशन अलवर ने की दान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

 

टहला । टीवी जांच की मशीन टहला में आने सेअब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहलि प्रभारी उमराव सिंह मीणा ने बताया कि लूपिन हयुमन वेलफेयर एवं रिसर्च फाउण्डेशन अलवर की तरफ से डॉक्टर रवि दाधिच प्रोग्राम मैनेजर एवं कल्याण सिंह ब्लॉक कोडिनेटर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला ए एन एम संजना व पंकज सैनी मोबीलाइजर द्वारा टू नोट मशीन जो कि टी बी के मरीजों की जांच करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला में’ दिनाँक 09/02/2024 को डोनेट की गई । अब से पहले टू नोट मशीन अलवर में ही उपलब्ध थी। जिससे मरीजों को 100 किलो मीटर जांच करवाने के लिए जाना पड़ता था। इस मशीन की कीमत 8 लाख रूपये ) है। इसकी सुविधा आस-पास के 50 से 60 गांवों’ के लोगों को मिलेगी । उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला प्रभारी डॉ० उमराव सिंह मीना द्वारा दी गई। इसके प्रोग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल

राजस्थान

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर