Explore

Search

July 1, 2025 11:03 pm

Operation Lotus 2.0: दिल्ली में BJP ने शुरू किया ऑपरेशन लोटस 2.0′, सीएम Arvind Kejriwal का आरोप- AAP विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने दावा कि बीजेपी ने आप के 7 विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश की और उन्हें पाला बदलने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी द्वारा आप विधायकों से बातचीत की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने दिल्ली के हमारे 7 MLAs से संपर्क कर कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.’

कलयुगी पिता: पत्नी को मायके भेज बेटी से कई बार किया रेप, 11 साल की मासूम प्रेग्नेंट, कोर्ट से नहीं मिली एबॉर्शन की अनुमति..

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.’

सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.’

’25-25 करोड़ में AAP विधायकों को खरीदना चाह रही बीजेपी’
वहीं AAP की राज्यसभा सांसद आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने ऑपरेशन लोट्स 2.0 शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘पिछले कुछ दिनों में BJP ने 7 विधायको से संपर्क किया है. बीजेपी कह रही है कि वो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और सरकार गिरा देंगे. बीजेपी 21 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदना चाह रही है.’

AAP के आरोपों पर बीजेपी 
आतिशी मार्लेना के इन आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने बेबुनियाद बताते हुए कहा, ‘आतिशी नई मनोहर कहानियां लेकर मीडिया के सामने आई हैं. वो पहले भी ये बोल चुके हैं, तब भी सबूत नहीं दे पाए थे, दाएं-बाएं हो गए थे.’

वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जरीवाल वैसा ही झूठ बोल रहे हैं, जैसा वो पिछले 7 बार बोल चुके हैं. बस इल्जाम लगाते हैं और बिना जवाब दिए भाग जाते हैं. किसने उनके विधायकों से संपर्क किया, किस नंबर से बात हुई, कुछ भी नहीं बताया.’

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर