प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसे लेकर सिर्फ अयोध्या
अयोध्या में गूंजती रही रामधुन
अयोध्या को पुष्पों और रोशनी से सजाया गया है और रविवार को जगह-जगह लगाये गये लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बजाई गई।
अयोध्या में जयश्रीराम
पुष्प पैटर्न और रोशनी से ‘जय श्री राम’ का चित्रण करने वाले द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं।
14 दंपती यजमान
‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से 14 दंपती ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए ‘यजमान’ होंगे।
अयोध्या राममय हो रही है..
भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में सराबोर है या यूं कहें कि ‘अयोध्या राममय
फूलों से सजे गजराज
रामलला के स्वागत में फूलों से सजे गजराज।
जयश्रीराम द्वार
अयोध्या मे जगह-जगह फूलद्वार सजे हैं। उन पर जयश्रीराम लिखा हुआ है।
भये प्रगट कृपाला..
अयोध्या में फूलों की गजब सजावट देखने को मिल रही है।