राजसमंद, 10 जनवरी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले में अब तक 3 लाख 39 हजार 933 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन गये तथा 2 लाख 22 हजार 391 व्यक्तियों के कार्ड बनने शेष है। कार्ड बनवाने के लिये सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारो के सदस्यो को आवश्यक रूप से ई केवाईसी करवाना जरूरी है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना के तहत ईकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है। इसलिये अपने ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले विकसीत भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर मंे जाकर ईकेवाईसी करवा कर अपना कार्ड बनवायें।
Jaipur Princess Gauravi Kumari: बड़े खूबसूरत हैं जयपुर की राजकुमारी गौरवी के लुक्स, देखें फोटोज
कैसे ई केवाईसी कर बनायें कार्ड……..
उन्होंने बताया की ई केवाईसी घर बैठे पीएमजेएवाई आयुष्मान मोबाईल ऐप के माध्यम से स्वयं पात्र परिवार के सदस्य द्वारा की जा सकती है। इसके लिये स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप को डाउनलोड कर ऐप को ओपन कर बेनिफिशरी पर क्लिक करे एवं अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर कर वेरीफाई पर क्लिक करें तथा बाद में प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर लोगिन करें तथा अपने आधार कार्ड नम्बर जनआधार नम्बर, गांव अथवा शहर के नाम को दर्ज कर अपना नाम चुने तथा दिये गये निर्देशो को पूरा करते हुए ईकेवाईसी को पूरा करें। उन्होंने बताया की किसी को भी ईकेवाईसी करने में समस्या आ रही है तो अपने गांव , शहर की आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर उनसे ई केवाईसी करवायें।
आयुष्मान कार्ड के लाभ ………………………
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत कार्ड बनने पर राज्य में 25 लाख तक का उपचार तथा अन्य राज्यो में उपचार करवाने पर 5 लाख का उपचार निःशुल्क होगा। योजना के तहत अस्पतालो में निर्धारित पैकेज के अनुसार कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हद्य रोग सहित विभिन्न गंभीर बिमारीयों का इलाज निःशुल्क हो सकेगा।