कोटा। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 27.11.2023 से दिनांक 21.03.2024 तक किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के चलते कोटा से प्रारम्भ होने वाली तीन मुख्य गाड़ियाँ को निरस्त किया गया है:-
1. गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा से दिनांक 27 दिसम्बर, 01, 03 जनवरी, 09 से 31 जनवरी एवं 01 से 05 फरवरी,2024 तक तथा हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 27 दिसम्बर, 01, 03 जनवरी, 09 से 31 जनवरी एवं 01 से 05 फरवरी,2024 तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से दिनांक 13, 20, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी,2024 तथा श्री माता वैष्णों देवी कटरा से दिनांक 14, 21, 28 जनवरी एवं 04 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से दिनांक 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तथा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) से दिनांक 11, 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा, एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप