कोटा 25 दिसम्बर। थाना आरके पुरम क्षेत्र में 3 महीने पहले एक युवक को मसाज पार्लर की सर्विस के बहाने बुलाकर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे मारपीट करने और 50 हजार 200 रुपये तथा पहने हुए गहने लूटने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक दंपति है।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 18 सितंबर को अटरू जिला बारां निवासी फरियादी विशाल सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी परिचित महिला ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे नया मसाज पार्लर खोले जाने की कह पार्लर की सर्विस लेने को कहा। जब वह बताएं गए पते कल्पना चावला सर्किल के पास एक घर पहुंचा तो वहां कोई मसाज पार्लर नहीं मिला।
कुछ देर में चार लड़के वहां आ गए और उसके साथ मारपीट कर रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार 200 रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और रात करीब 12:00 बजे घटोत्कच चौराहे पर छोड़ गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई फूल सिंह को सौंपी गई।
एएसपी संजय गुप्ता व सीओ हर्ष राज सिंह खरेड़ा के निर्देशन एवं एसएचओ बाबूलाल रेगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी दंपति अंकित शर्मा पुत्र रामस्वरूप (23) व कोमल शर्मा (21) निवासी गोपाल कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बारां, श्वेता पत्नी संतोष सेन (32) निवासी थाना बोरखेड़ा जिला कोटा हाल उद्योग नगर, नवीन बेरवा पुत्र रामदयाल (24) निवासी थाना आरके पुरम एवं मनोज मीणा पुत्र बाबूलाल (31) निवासी थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।