Explore

Search

November 16, 2025 7:10 am

Maharashtra: नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत; रेस्क्यू टीम पहुंची

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र में नागपुर के बाजार गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में एक बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कंपनी की एक दीवार गिर गई है. आशंका है कि इस दीवार के मलबे में भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. नागपुर एसपी ग्रामीण के मुताबिक अब तक नौ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.

महाराष्ट्र में नागपुर के बाजार गांव में एक बड़ा धमाका हुआ है. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है किकंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय यह ब्लास्ट हुआ. पुलिस के मुताबिक अब तक चार लोगों को जख्मी हालत में बचाया भी गया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि अंदर कितने लोग और फंसे हैं.

यह हादसा नागपुर ग्रामीण इलाके में हुई है. नागपुर ग्रामीण SP के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल 9 लोगों की मौत की शुरुवाती जानकारी आई है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त कितने लोग अंदर काम कर रहे थे या फिर कितने लोग हादसे के बाद खुद भाग कर बाहर आ गए.

एसपी ग्रामीण के मुताबिक हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सूनी गई. इससे हड़कंप मच गया. उन्होंने बताया कि इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे की वजह भी सामने नहीं आई है. दरअसल अभी सभी टीमों का मुख्य फोकस बचाव कार्य पर है.

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कंपनी मालिक सत्यनारायण नुवाल ने बताया कंपनी के अंदर सुबह करीब सुबह साढ़े नौ बजे कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद की पैकिंग हो रही थी. इसी दौरान किसी पैकेट में ब्लास्ट हो गया. चूंकि आसपास अन्य पैकेट भी रखे हुए थे. इसलिए एक के बाद एक कई पैकेट इसकी चपेट में आ गए. बता दें कि सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी खासतौर पर रक्षा विभाग के लिए एक्सप्लोसिव पदार्थ व अन्य रक्षा उपकरण तैयार करती है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर