Explore

Search

December 27, 2024 1:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिवराज का कट गया पत्ता! विधायक दल की बैठक से पहले जानिए कौन बन रहा एमपी का सीएम, मिल गया हिंट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भोपाल : छत्तीसगढ़ में नए सीएम का ऐलान होने के बाद अब सबकी नजरें मध्य प्रदेश पर टिक गई हैं। एमपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों के नाम इस रेस में आ रहा। हालांकि, अंतिम फैसला आज भोपाल में विधायक दल की होने वाली बैठक में होने के आसार हैं। इसे लेकर पार्टी नेतृत्व तीन पर्यवेक्षकों को भी भोपाल भेजा है। आज शाम में एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक है। इससे ठीक पहले सीएम रेस में सबसे आगे माने जा रहे पार्टी के एक दिग्गज नेता का बड़ा बयान सामने आया। उनके कमेंट से ऐसे हिंट मिल रहे कि वो मुख्यमंत्री की रेस फ्रंट रनर हैं

प्रह्लाद पटेल क्या होंगे नए सीएम?

बात कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की, जिन्होंने दो टूक कहा कि नई जिम्मेदारी के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने दमोह की जनता को भी पार्टी अपनी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे बहुत सम्मान दिया है। वहीं नई व्यवस्था में मुझे जो भी उत्तरदायित्व मिलेगा उसके लिए मैं तैयार हूं। मुझे कोई जिम्मेदारी मिले लेकिन दमोह के लोगों के प्यार को बरकरार रखूंगा।

मैं नई जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार’

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मुझे कोई भी उत्तरदायित्व मिले लेकिन दमोह की जनता के लिए मैं पहले था वैसे ही रहूंगा। यही नहीं अपनी जीत के लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को आभार जताया। जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी बातों को रखा उससे ये नजर आ रहा कि उन्हें एमपी की नई सरकार में बड़ी जिम्मेदार मिल सकती है। हालांकि, सीएम पर सस्पेंस को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, पर जिस तरह से नई व्यवस्था में उत्तरदायित्व का जिक्र किया उससे एक इशारा जरूर मिल गया।

बीजेपी विधायक दल की बैठक में मिलेगा नया सीएम

सियासी जानकारों की भी मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व सीएम पद को लेकर हमेशा से चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है। छत्तीसगढ़ में इसका साफ संकेत दिख गया, जब विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया। पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाया गया है। अब देखना है कि मध्य प्रदेश में पार्टी नेतृत्व का फैसला क्या रहने वाला है। फिलहाल सीएम रेस में प्रह्लाद पटेल आगे माने जा रहे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर