90 के दौर में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हुईं. कुछ फिल्में तो ऐसी भी रहीं, जिन्होंने पर्दे पर धूम मचा दी. माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला, करिश्मा कपूर से लेकर काजोल और शिल्पा शेट्टी जैसी हसीनाओं ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. लेकिन कई हसीनाओं ने ऐसी फिल्मों को छोड़ा, जो बॉक्स ऑफिस में बाद में ब्लॉकबस्टर या कल्ट साबित हुई. हाल ही में रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्होंने भी कई फिल्मों को अश्लीलता की वजह से न कहा. मेकर्स ने उनकी जगह करिश्मा कपूर और जूही चावला को फिल्म में लिया और उन फिल्मों से उनकी किस्मत चमक गई.
रवीना टंडन हाल ही में एएनआई पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की और साथ ही बताया कि वह रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘डर’की पहली पसंद थी, लेकिन उन्होंने फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया.
‘डर’ के लिए पहली पसंद थी रवीना
बातचीत में उन्होंने बताया कि शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म ‘डर’ पहले उनके पास आई थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स थे, जिसको लेकर वो बिलकुल भी सहज नहीं थीं और उन्होंने फिल्म करने से साफ-साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा- ‘आप उस अश्लीलता के बारे में बात कर रहे थे और चाहे आपने ऐसा न किया हो. इसलिए, यह अश्लील नहीं था, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे सीन होते थे , जिनसे मैं सहज नहीं थी.’
रवीना ने आगे बताया, ‘डर में कुछ ऐसे पहले सीन थे, जहां आप जानते हैं, वो कुछ तो था. कुछ सीन थे. स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने में सहज नहीं थी. मैं साफ कहती थी ‘नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी’. हां, कुछ ऐसे थे सीन जिनमें मैं थोड़ी असहज थी.’
‘प्रेम कैदी’ पहले रवीना को ऑफर हुई
रवीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 1991 की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ ऑफर की गई थी, जो बाद में करिश्मा कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बनी. रवीना ने बताया, ‘प्रेम कैदी जो लोलो की पहली फिल्म थी. करिश्मा कपूर को लॉन्च किया गया था, पहले मुझे ऑफर की गई थी. लेकिन उसमें भी एक सीन था जहां हीरो नीचे जाकर जिप खोलता है. मैं इससे असहज थी. मैं किसी के करीब आने से बहुत असहज थी, उन लोगों के साथ जिनके साथ मैं नहीं कर सकती थी, मैं नहीं करूंगी… मैं बहुत हद तक ऐसी ही होती, पीछे झुक जाती. लोगों को लगता है कि मैं उस समय थोड़ी घमंडी थी लेकिन मैं कभी घमंडी नहीं थी. मैं हमेशा वैसी ही थी, जैसी मैं अभी हूं.’
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






