Explore

Search

March 13, 2025 6:22 am

9 घंटे का सफर सिर्फ 36 मिनट में; मोदी सरकार ने दी मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी…….’केदारनाथ में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा रोपवे…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यहां दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बनने जा रहा है, जिससे बाबा केदार के दर्शन अब और भी आसान हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है. केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट की लागत 4,081 करोड़ रुपये होगी, जिससे 13 किलोमीटर लंबा रोपवे तैयार किया जाएगा.

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

8 घंटे की कठिन चढ़ाई होगी सिर्फ 36 मिनट में पूरी!
अभी केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 16 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसमें 8-9 घंटे लग जाते हैं. लेकिन नए रोपवे प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह सफर मात्र 36 मिनट में तय किया जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कैबिनेट ब्रीफिंग में यह जानकारी दी.
पॉइंट्स में समझिए कैसा होगा रोपवे प्रोजेक्ट?

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा 13 किलोमीटर लंबा रोपवे.

ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक से बनेगा, जो इसे सुरक्षित और तेज़ बनाएगा.

हर घंटे 1,500 से ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे रोज़ाना 18,000 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच सकेंगे.

प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाया जाएगा.

हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट पर भी करीब 2,730 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस रोपवे के बनने से उत्तराखंड के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा. श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान होने से पूरे साल यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे होटल, रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट और अन्य उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा, निर्माण और संचालन के दौरान हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा यह प्रोजेक्ट

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हिंदू और सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. रोपवे के जरिए अब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भी बिना किसी कठिनाई के बाबा केदार और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर