Explore

Search

November 13, 2025 10:10 am

8th Pay Commission: लेकिन कर्मचारियों को मिलेगा 12 महीने का बकाया……’2027 तक टल सकता है वेतन संशोधन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 8वें वेतन आयोग से वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जो जनवरी 2026 से लागू होनी थी. हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके इम्प्लमेन्ट में देरी हो सकती है और संशोधित वेतनमान और पेंशन में बदलाव 2027 की शुरुआत तक लागू होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, आयोग की सिफारिशें अंतिम रूप लेने में 15 से 18 महीने का समय ले सकती हैं. हालांकि, इसे प्रभावी रूप से लागू करने में अतिरिक्त समय लगेगा. अच्छी बात यह है कि जब भी नया वेतनमान लागू होगा, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 12 महीने का बकाया भुगतान मिलेगा.

Health Tips: ऐसे करें सेवन……’हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 बीज…..

8th Pay Commission की प्रक्रिया और संभावित टाइम लाइन

सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी. इसके बाद से आयोग की संदर्भ शर्तों (ToR) और प्रक्रियाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रगति हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले महीने 8वें वेतन आयोग की Terms of Reference (ToR) को मंजूरी दे सकती है. अनुमोदन के बाद, आयोग अप्रैल 2025 से अपना कार्य शुरू कर सकता है.

सरकार से संसद में इस संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें जवाब दिया गया कि आयोग की अधिसूचना, अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तथा समयरेखा पर निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा.

सरकार और कर्मचारियों के बीच काउंसलिंग प्रोसेस

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 8वें वेतन आयोग की ToR को अंतिम रूप देने के लिए JCM के स्टाफ पक्ष से सुझाव मांगे थे. अब यह देखना होगा कि सरकार इन सिफारिशों को कितनी प्राथमिकता देती है और कर्मचारियों की मांगों को किस हद तक स्वीकार करती है.

वेतन और पेंशन वृद्धि पर अंतिम निर्णय कब आएगा?

पूर्व वेतन आयोगों (7th Pay Com)की प्रक्रिया को देखते हुए, सरकार को अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे लागू करने में अतिरिक्त समय लगेगा. ऐसे में वेतन और पेंशन वृद्धि 2027 की शुरुआत तक ही संभव हो पाएगी. हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 12 महीने का बकाया वेतन और पेंशन मिलने की संभावना बनी रहेगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर