इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने वाला खिलाड़ी अब इंग्लैंड में भी कमाल कर रहा है. ये खिलाड़ी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहा है.
दो मैचों में इस भारतीय खिलाड़ी ने अब तक 8 विकेट हासिल कर लिया है. इस दौरान उसने काफी कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और तीन की कम इकोनॉमी से रन दिए. गुजरात टाइटंस का ये गेंदबाज पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचा है. तमिलनाडु के स्पिनर साई किशोर इस समय इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
साई किशोर काउंटी में छाए
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी है. इस दौरान तमिलनाडु के स्पिनर साई सुदर्शन इंग्लैंड में ही सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में यॉर्कशर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट हासिल किए.
अब वो डरहम के खिलाफ दूसरे मैच में भी अब तक चार विकेट हासिल कर चुके हैं. अभी इस मैच में दो दिन का खेल बाकी है. ऐसे में साई किशोर कुछ और विकेट हासिल कर सकते हैं. साई किशोर की शानदार गेंदबाजी की मदद से डरहम की पहली पारी केवल 153 रन पर सिमट गई थी. साई किशोर ने पहली पारी में 12 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. इसके जवाब में सरे ने पहली पारी में 322 रन बनाए.
दूसरी पारी में भी की शानदार गेंदबाजी
169 रन से पिछड़ने के बाद डरहम की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 222 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में साई किशोर 21 ओवर में 6 मेडन के साथ केवल 36 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं. उनसे मैच के चौथे दिन और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है.
इससे पहले उन्होंने IPL 2025 गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में तिरुप्पुर तमिजहंस की टीम को तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया था. साई किशोर ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 192 विकेट हासिल किए हैं.
