Explore

Search

December 22, 2025 3:50 pm

मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराईं 8 बसें और 3 गाड़ियां, आग का गोला बनें वाहन, 4 की मौत, 23 घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यमुना एक्सप्रेस-वे सड़क हादसा लाइव: यूपी में मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 4 की मौत हो गई और 23 घायल बताए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. इस घटना में 7 वाहनों में आग लगी है.

मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 11 वाहन आपस में टकराए. 5 बसों सहित 7 वाहनों में भीषण आग लग गई. जिला प्रशाशन ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. हादसे में 25 लोगों के घायल होने के बात सामने आई है. गंभीर घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख जताया है. मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की है. घायलों को समुचित इलाज और 50 हजार रूपये सहायता राशि मिलेगी. सीएम ने कोहरे के चलते होने वाले हादसों पर रोकथाम के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि कोहरे के बावजूद भी एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट पर ध्यान नहीं दिया जा है.

कैसे हुई यह घटना
तड़के सुबह की यह घटना हुई है. जब घने कोहरे के चलते अचानक एक कार डिवाइडर से जा टकराई. तभी पीछे से एक बस उसी कार में टकरा गई. जिसके बाद एक के बाद एक कई बसे और छोटे वाहन आपस में टकराए. टक्कर इतनी भयानक थी की तुरंत वाहनों में आग लग गई. बताते चलें 8 बसें और तीन गाड़ियां आपस में टकराई थी जिसमें 5 बसें जलकर ख़ाक हो गई है.

एसएसपी ने बताया सबकुछ
SSP श्लोक कुमार ने बताया कि दो बस पूरी तरह से जल गई हैं. दो से तीन छोटी गाड़ियां भी जलीं हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हादसे के कारण एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बसें पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थीं. वह खुद सो रहा था जब अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई. यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें चारों तरफ गूंजने लगीं. आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घने कोहरे को मुख्य वजह माना जा रहा है.

सीएम योगी ने लिया मथुरा हादसे का संज्ञान
सीएम योगी ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर