Explore

Search

December 7, 2025 11:57 pm

7वां वेतन आयोग: अब इस भत्ते में होगी कटौती! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस अलाउंस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जो लाखों कर्मचारियों की जेब पर असर डालने वाला है. दरअसल, सरकार ने ड्रेस अलाउंस के नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके तहत अब नए कर्मचारियों को पूरे साल का ड्रेस अलाउंस नहीं मिलेगा. इसके बजाय अब यह भत्ता प्रो-रेटा आधार पर दिया जाएगा. यानी अगर आप साल के बीच में नौकरी जॉइन करते हैं तो आपको उतने ही महीनों का भत्ता मिलेगा जितने महीने आपकी जॉइनिंग से अगले जून तक बचे हैं.

Skin Care: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते समय ना करें ये छोटी-छोटी गलतिया……..

ड्रेस अलाउंस में क्या हुआ बदलाव?

केंद्र सरकार ने ड्रेस अलाउंस के नियमों में जो बदलाव किया है, उसका असर उन कर्मचारियों पर पड़ेगा जो जुलाई 2025 के बाद नौकरी शुरू करेंगे. पहले की व्यवस्था में अगर कोई कर्मचारी साल के किसी भी महीने में नौकरी जॉइन करता था तो उसे पूरे साल का ड्रेस अलाउंस मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नए नियम के तहत, अगर आप जुलाई 2025 के बाद जॉइन करते हैं तो आपको केवल उन महीनों का भत्ता मिलेगा जो आपकी जॉइनिंग की तारीख से लेकर अगले साल जून तक होंगे. यानी, अगर आप अक्टूबर में जॉइन करते हैं तो आपको सिर्फ 9 महीनों का ड्रेस अलाउंस मिलेगा न कि पूरे 12 महीनों का.

इस बदलाव की घोषणा वित्त मंत्रालय ने मार्च 2025 में एक आदेश के जरिए की थी. इस आदेश में साफ कहा गया है कि ड्रेस अलाउंस अब प्रो-रेटा आधार पर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि भत्ता आपकी जॉइनिंग की तारीख के आधार पर हिसाब-किताब करके दिया जाएगा. इस नियम का असर उन लाखों कर्मचारियों पर होगा, जो हर साल केंद्रीय सरकार की विभिन्न सेवाओं में शामिल होते हैं.

कैसे होगी ड्रेस अलाउंस की गणना?

नए नियम के तहत ड्रेस अलाउंस की गणना एक खास फॉर्मूले के आधार पर होगी. वित्त मंत्रालय ने इस फॉर्मूले को बेहद साफ और सरल तरीके से समझाया है. फॉर्मूला है:

आइए, इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं. मान लीजिए, कोई कर्मचारी अक्टूबर 2025 में नौकरी जॉइन करता है. अब, अक्टूबर से अगले साल जून तक कुल 9 महीने होते हैं. अगर उस कर्मचारी का ड्रेस अलाउंस 20,000 रुपये सालाना है, तो गणना इस तरह होगी:

  • ऐनुअल ड्रेस अलाउंस = 20,000 रुपये
  • प्रति माह अलाउंस = 20,000 ÷ 12 = 1,666.67 रुपये
  • 9 महीनों का अलाउंस = 1,666.67 x 9 = 15,000 रुपये (लगभग)

इस तरह, उस कर्मचारी को पूरे 20,000 रुपये की जगह सिर्फ 15,000 रुपये ही ड्रेस अलाउंस के रूप में मिलेंगे. पहले की व्यवस्था में उसे पूरे 20,000 रुपये मिलते भले ही वह साल के किसी भी महीने में जॉइन करता. इस नए नियम से सरकार का मकसद वित्तीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करना और अनावश्यक खर्च को कम करना बताया जा रहा है.

कितना मिलता है ड्रेस अलाउंस?

7वें वेतन आयोग के तहत ड्रेस अलाउंस की राशि कर्मचारियों के वर्ग और उनकी सेवा के आधार पर तय की गई है. अलग-अलग विभागों और सेवाओं के कर्मचारियों को अलग-अलग राशि दी जाती है. आइए, इसे विस्तार से देखते हैं:

20,000 रुपये सालाना ड्रेस अलाउंस
  • आर्मी, नेवी, और एयरफोर्स के अधिकारी: इन तीनों सेनाओं के अधिकारियों को हर साल 20,000 रुपये का ड्रेस अलाउंस मिलता है.
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF): बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और सीआईएसएफ जैसे बलों के कर्मचारियों को भी 20,000 रुपये सालाना भत्ता दिया जाता है.
  • कोस्ट गार्ड: कोस्ट गार्ड के कर्मचारियों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है और उन्हें 20,000 रुपये सालाना मिलते हैं.
10,000 रुपये सालाना ड्रेस अलाउंस
  • मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) अधिकारी: इन अधिकारियों को हर साल 10,000 रुपये का भत्ता दिया जाता है.
  • दिल्ली, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, दमन-दीव, और दादर-नगर हवेली पुलिस सेवा: इन यूनियन टेरिटरी पुलिस सेवाओं के कर्मचारियों को 10,000 रुपये सालाना मिलते हैं.
  • कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज, और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट: इन विभागों के कर्मचारियों को भी 10,000 रुपये का भत्ता दिया जाता है.
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS) अधिकारी: इन अधिकारियों को भी 10,000 रुपये सालाना मिलते हैं.
  • NIA के कानूनी अधिकारी: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के लीगल ऑफिसर्स को भी इस श्रेणी में रखा गया है.
  • ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन: इस विभाग के कर्मचारियों को भी 10,000 रुपये का भत्ता मिलता है.
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF): RPF के कर्मचारियों को भी 10,000 रुपये सालाना ड्रेस अलाउंस दिया जाता है.
  • रेलवे स्टेशन मास्टर: रेलवे के स्टेशन मास्टर्स भी इस श्रेणी में आते हैं और उन्हें 10,000 रुपये मिलते हैं.
  • डिफेंस सर्विसेज और यूनियन टेरिटरी पुलिस: इन सेवाओं के कर्मचारियों को भी 10,000 रुपये का भत्ता मिलता है.
5,000 रुपये सालाना ड्रेस अलाउंस
  • रेलवे ट्रैकमैन: रेलवे के ट्रैकमैन कर्मचारियों को हर साल 5,000 रुपये का भत्ता मिलता है.
  • रनिंग स्टाफ: रेलवे के रनिंग स्टाफ, जैसे लोको पायलट और गार्ड, को भी 5,000 रुपये सालाना मिलते हैं.
  • स्टाफ कार ड्राइवर: सरकारी स्टाफ कार ड्राइवरों को भी इस श्रेणी में रखा गया है.
  • गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन कर्मचारी: इन कर्मचारियों को भी 5,000 रुपये का भत्ता दिया जाता है.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर