7th Pay Commission, DA Hike for Central Govt Employees: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बार फिर दीवाली से पहले खुशखबरी आ गई है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत Road Mileage Allowance को रिवाइज कर दिया गया है और लाभार्थी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने इसी साल केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 50 फीसदी का इजाफा किया था जिससे 13 दूसरे अलाउंसेज यानी भत्ते अपने आप रिवाइज होकर 25 प्रतिशत तक बढ़ गए थे।
भारत में केंद्रीय सरकारी कर्मचारी उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट और जिस शहर में रहते हैं, इस आधार पर Road Mileage Allowance (RMA) के हकदार होते हैं। इसके अलावा, पद के हिसाब से कर्मचारी अलग-अलग भत्ते इस्तेमाल कर सकते हैं। और हर केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के लिए सभी अलाउंसेज उपलब्ध नहीं होते। अब भारती सेना के अधिकारियों के लिए रोड माइलेंज अलाउंस (Road Mileage Allowance) को रिवाइज कर दिया है।
बता दें कि DA में 50 फीसदी तक बढ़ोत्तरी के बाद Competent Authority ने अब RMA (Road Mileage Allowance) को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि इसी साल मार्च में जनवरी-जून 2024 की अवधि के लिए DA में 50 फीसदी का इजाफा किया गया था। 4 जुलाई 2024 को Department of Personnel and Training ने एक सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी थी।
DA बढ़ने से भत्तों में 50 फीसदी तक हुआ था इजाफा
DoPT के सर्कुलर के मुताबिक, डीए बढ़ने से इन अलाउंसेज पर असर पड़ा।