Explore

Search

October 16, 2025 11:41 pm

ऐसा करने वाली 7वीं भारतीय बल्लेबाज…….’स्मृति मंधाना ने सिर्फ 18 रन बनाकर भी लगा दिया ‘शतक’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. वह टाई सीरीज खेल रही है, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. इस सीरीज के चौथे मैच में भारत और श्रीलंका की टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं. लेकिन ये मैच उनके लिए काफी खास है. इस मुकाबले के साथ उन्होंने एक खास शतक पूरा किया. जो इससे पहले भारत की सिर्फ 6 भारतीय बल्लेबाज ही कर सकी हैं.

स्मृति मंधाना ने लगा दिया ‘शतक’

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकीं. वह 28 गेंदों का सामना करके 18 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए, लेकिन गलत कॉल की वजह से वह रन आउट हो गईं. हालांकि, वह इस मैच में उतरते ही एक खास लिस्ट में शामिल हो गईं. दरअसल, ये उनका वनडे करियर का 100वां मैच था. इसी के साथ वह भारत की 7वीं ऐसी खिलाड़ी बन गईं, जिसने 100 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. इससे पहले मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, अंजुम चोपड़ा , अमिता शर्मा और दीप्ति शर्मा ये कारनामा कर चुकी हैं. वहीं, मिताली राज 232 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.

एक्सपर्ट से जानें: हार्ट के मरीजों को गर्मियों में किस समय सैर पर जाना चाहिए…….

इस लिस्ट में सबसे आगे मंधाना

स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में अभी तक 4306 रन बनाए हैं. जिसमें 30 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं. वह 100 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं, 100 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ बेलिंडा क्लार्क और मेग लैनिंग हैं. बेलिंडा क्लार्क ने शुरुआती 100 वनडे मैचों में 4556 रन बनाए थे. वहीं, मेग लैनिंग 4463 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

जीत की हैट्रिक पर भारत की नजर

इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. वह 2 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. वहीं, 2 मैचों में 1 जीत के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी और साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है, उसने भी 2 मैच खेल लिए हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर