राजस्थान के अधिकतर जिलों से बीएलओ सम्मानित किए जा रहे हैं। इनमें गंगानगर के पांच, हनुमानगढ़ का एक, बीकानेर के दो, चूरू का एक, जयपुर के चार, अलवर के तीन, भरतपुर का एक, धौलपुर के चार, सवाई माधोपुर के दो, टोंक का एक, अजमेर का एक, नागौर के पांच, पाली का एक, जोधपुर का एक, जैसलमेर के 6, बाड़मेर के 14, डूंगरपुर के दो, बांसवाड़ा का एक, चित्तौड़ के दो, भीलवाड़ा के पांच, कोटा का एक, झालावाड़ के दो, प्रतापगढ़ का एक, ब्यावर के चार, डीडवाना-कुचामन के तीन, फलोदी का एक, बालोतरा के चार बीएलओ शामिल हैं। हालांकि कई शहर ऐसे भी हैं जहां बीएलओ अपना काम पूरा नहीं कर सके हैं।






