राजगढ़ । उपखंड मुख्यालय राजगढ़ का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह प्रताप स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह में उपखंड अधिन विभिन्न विभागों राजकीय संस्थान के लगभग 25 कार्मिको के उत्कृष्ट कार्य,जन सहभागिता कार्य, कुशल कार्मिक, जन सेवा, सहभागिता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले को उपखंड अधिकारी राजगढ़ सुश्री सीमा खेतान व तहसीलदार जुगिता मीणा एवं डीएसपी उदय सिंह मीणा के द्वारा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
जिसमें राजस्व विभाग से रामावतार सैनी, पलक राजपूत ,भारत बैरवा एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग से ईश्वर प्रसाद शर्मा, किशन लाल मीणा, नीरज कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा और चिकित्सा विभाग से नरेश कुमार वशिष्ठ, नरेंद्र कुमार शर्मा ,महेंद्र कुमार जैमन, संजना एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रजत कुमार गौतम, माया देवी और शिक्षा विभाग से समारोह में ब्लांक राजगढ़ के ग्राम पंचायत टोडा जयसिंहपुरा के विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडा जयसिंहपुरा के संस्था प्रधानाचार्य व पीईईओ बाबूलाल मीना, दिनेश कुमार सैनी अध्यापक बड़ला, रामप्रसाद मीणा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, संपतराम सैनी और विद्युत विभाग से अशोक कुमार शर्मा एव सांख्यिकी विभाग से रविशंकर सैनी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से अंजलि सैनी एवं कृषि विभाग से चिम्मनलाल मीणा और समाज कल्याण विभाग से वीरेंद्र कुमार तिवाडी एवं ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजविका लक्ष्मी शर्मा व नगर पालिका राजगढ़ से छोटेलाल मीणा कनिष्ठ अभियंता आदि लगभग 25 लोगों को उपखंड स्तरीय सम्मान मिला।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान