Explore

Search

October 29, 2025 2:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में 10 KM में 6 लेन अंडरपास बनाए जाएंगे, समय की होगी बचत……’अब मिनटों में तय होगी घंटों की राह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अनेकों कार्य किया जा रहे हैं. जयपुर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुविधा के लिए 200 फीट बाइपास से लेकर 14 नंबर तक 14 किमी में दस अंडरपास है, जिनमें से 6 अंडरपास 6 लेन के बनाए जाएंगे, ताकि भविष्य में यहां पर जाम की समस्या नहीं हो. यह सभी अंडरपास विभिन्न बड़े शहरों को जयपुर से जोड़ेंगे.

आपको बता दें कि अभी यहां पर 14 किमी के सफर में दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं. सबसे बड़ी समस्या बारिश के दिनों में जगह-जगह पानी भरने के कारण हो जाती है. यहां पर अंडर पास बनने के बाद जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.

अंडरपास के कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. हीरापुरा स्थित 200 फीट बाइपास पर सुधार के लिए अंडरपास एवं फ्लाईओवर बनवाए जाएंगे, जिसकी डीपीआर बनाने का काम चल रहा है. डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कहना है कि जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर 200 फीट से 14 नंबर तक दस अंडरपास हैं, जिनमें से 6 अंडरपास छह लेन बनाने की डीपीआर बनाई जा रही है. वहीं 4 पर कंक्रीट की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.

BB 18: नेशनल टीवी पर जमकर हुई लड़ाई………’भाईचारे का डंका बजाने वाले इन दो कंटेस्टेंट की दोस्ती हुई खत्म……

सिरसी पुलिया, खिरनी फाटक (आरओबी प्रस्तावित), कालवाड़ पुलिया, निवारू पुलिया, नांगल पुलिया, दादी का फाटक (आरओबी प्रस्तावित), धावास पुलिया, गांधी पथ, आम्रपाली पुलिया, वैशाली पुलिया अंडरपास के हाल में बदलाव होगा.

इसके अलावा दिल्ली बाइपास एवं सीकर रोड पर इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से आसपास के क्षेत्र वासियों और वाहन चालकों ने खुशी जताई है. उनका कहना है इन सबके निर्माण के बाद क्षेत्र की दशा और दिशा बदल जाएगी. घंटों तक जाम में फंसने वाले लोग मिनटों में यहां से निकल जाएंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर