Tanmay Vekarias Mother Passed Away: टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बाघा’ यानी एक्टर तन्मय वेकारिया की मां का निधन हो गया है. इस दुखद खबर को एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ साझा किया है. मां के निधन के बाद ‘बाघा’ का इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. एक्टर ने पोस्ट में अपनी मम्मी की कुछ फोटोज शेयर करते हुए वीडियो शेयर की है. पोस्ट के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा है. अब फैंस तन्मय का हौसला बढ़ाते हुए उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
इमोशनल पोस्ट वायरल
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम तन्मय वेकारिया की मां का निधन 2 दिन पहले हुआ था. अब एक्टर का एक इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी मां की फोटोज का एक वीडियो बनाया है और इस वीडियो पर ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ गाना लगाया है. सोशल मीडिया पर ‘बाघा’ के इस वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हो गया. उनकी पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.






