Explore

Search

January 17, 2026 2:03 am

आज इतने घट गए भाव…..’ठंडा पड़ा सोने-चांदी के दाम में आया उबाल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिछले कई दिनों की तेजी के बाद 10 जून को सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 97,670 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 1,000 रुपये टूटकर 1,07,100 रुपये प्रति किलो हो गई.

सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से तेजी आ रही थी. वहीं, दूसरी ओर चांदी कीमत में भी लगातार तेजी देखी गई है. चांदी के भाव में रिकॉर्ड स्तर की तेजी दर्ज की गई थी. लेकिन मंगलवार, 10 जून को सोना और चांदी, दोनों के भाव में ही गिरावट देखी गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के लिए 110 रुपये सस्ता होकर 97,670 रुपये पर आ गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ओर से की जा रही बिकवाली के चलते कीमतों में यह गिरावट आई है.

क्या है चांदी का भाव?

इससे इतर, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये घटकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. लगातार सात दिन की तेजी के बाद चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एक किलो चांदी की कीमत 1,000 रुपये टूटकर 1,07,100 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) हो गई. सोमवार को चांदी की कीमत 1,08,100 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी.

क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल?

वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड (सोना) की कीमत हल्की बढ़त के साथ 3,329.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही. रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि अमेरिका

चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी की उम्मीद के चलते निवेशकों की सुरक्षित निवेश (सेफ हैवन) की मांग में कमी आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है. चीन और अमेरिका के बीच लंदन में चल रही व्यापार वार्ताएं दूसरे दिन भी जारी रहीं, जिससे दोनों देशों के बीच किसी समझौते की उम्मीद बढ़ी है. वहीं, वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 0.3% गिरकर 36.64 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही.

कैसी है आगे की राह?

एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक देवया गगलानी के मुताबिक, इस हफ्ते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े और कंज्यूमर सेंटिमेंट से जुड़ी रिपोर्ट आने वाली है. अगर ये आंकड़े उम्मीद से अलग हुए, तो फेडरल रिजर्व

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर