auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 3, 2025 5:10 pm

IPL 2025: KKR को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों ने मचाया बवाल…….’शाहरुख खान ने जिसे छोड़ा, वही कर रहे कमाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीजन में चैंपियन रही थी. इसमें कई खिलाड़ियों का हाथ रहा था, जो अभी टीम का हिस्सा बने हुए हैं. लेकिन ट्रॉफी जिताने वाले कुछ खिलाड़ी इस बार केकेआर में नहीं हैं, क्योंकि शाहरुख ने उनका साथ छोड़ दिया था. उन्होंने IPL 2025 के लिए ना ही रिटेन किया और ना ही उनके लिए मेगा ऑक्शन में बोली लगाई. शाहरुख ने जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाला अब वही कमाल कर रहे हैं. उन्होंने दूसरी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी.?

कैसे करें देखभाल…….’गर्मी में स्किन पर क्यों निकलते हैं ज्यादा पिंपल…….

KKR के इन 4 खिलाड़ियों का जलवा

IPL के पिछले सीजन में KKR को चैंपियन बना चुके 4 खिलाड़ियों ने इस बार भी जलवा बिखेर दिया है. वो बल्ले और गेंद से दूसरी टीमों को डरा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, नीतीश राणा और फिल सॉल्ट की. अय्यर ने कहा था कि कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जिताने के बावजूद केकेआर में उनका सम्मान नहीं किया गया. वहीं उनके मन मुताबिक पैसे नहीं मिलने की बात भी सामने आई थी. अब अय्यर पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. वो ना सिर्फ बल्ले आग उगल रहे हैं, बल्कि अपनी शानदार कप्तानी से पंजाब को चैंपियन बनने का बड़ा दावेदार बना दिया है.

पंजाब फिलहाल 6 में से 4 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है. इस लिस्ट में दूसरा नाम है मिचेल स्टार्क. इस सीजन वो गजब के फॉर्म में दिख रहे हैं. पिछले साल क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले में स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की थी. उनके दम पर कोलकाता आसानी से चैंपियन बनने में कामयाब रही थी. इसके बावजूद शाहरुख ने उन्हें जाने दिया. अब वो दिल्ली के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. उनके खतरनाक यॉर्कर्स के दम पर ही दिल्ली ने 16 अप्रैल को राजस्थान को रोमांचक मैच में हराया था. स्टार्क इस सीजन 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.

बोल रहा सॉल्ट और नीतीश राणा का बल्ला

फिल सॉल्ट और नीतीश राणा पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. सॉल्ट ने पूरे सीजन में केकेआर को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. वहीं नीतीश लगातार 6 साल तक टीम का हिस्सा रहे और अपनी वफादारी निभाई. लेकिन इन दोनों को भी शाहरुख ने जाने दिया.

अब सॉल्ट का बल्ला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खूब आग उगल रहा है. वो इस सीजन 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं पावरप्ले में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दूसरी टीम में खौफ भर दिया है. दूसरी ओर नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े उपयोगी साबित हो रहे हैं. वो राजस्थान के लिए मिडिल ऑर्डर में 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक लगा चुके हैं.

केकेआर का बुरा हाल

पिछले सीजन तक ये सभी खिलाड़ी शाहरुख की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. इन खिलाड़ियों के जाने के बाद पिछले बार की चैंपियन टीम की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है. अभी तक उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है और 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में वो छठे स्थान पर है. अब शाहरुख को अपने फैसले पर जरूर पछतावा हो रहा होगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login