Earthquake in Myanmar: म्यांमार में आज सुबह-सुबह 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके मणिपुर, नागालैंड, असम तक महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने नुकसान की खबर नहीं दी है.
Earthquake in Myanmar: म्यांमार में सुबह-सुबह भूकंप आया है. म्यांमार भूकंप की वजह से भारत की धरती भी कांप उठी. मंगलवार में आज यानी मंगलवार सुबह जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप के झटके मणिपुर, नागालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. फिलहाल, इस भूकंप में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, एजेंसियां सतर्क हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब मणिपुर के उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया. भूकंप मंगलवार यानी 30 सितंबर को सुबह 6:10 बजे आया. भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर थी और एनसीएस के अनुसार भूकंप का सटीक निर्देशांक अक्षांश 24.73 उत्तर और देशांतर 94.63 पूर्व था. अभी तक भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
यह भूकंप भारत के एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में शनिवार यानी 27 सितंबर को 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके आने के लगभग तीन दिन बाद आया है. उस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और यह भारत के बहुत करीब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से मात्र 89 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में आया था.
भारत में भूकंप के झटके ठीक उस दिन ही महसूस हुए हैं, जब आज ही के दिन हजारों लोगों की भूकंप से जान चली गई थी. जी हां, महाराष्ट्र के लातूर में 1993 में 30 सितंबर को जबरदस्त भूकंप आने से हजारों लोगों की मौत हो गई थी और इसी दिन जोधपुर के एक मंदिर में भगदड़ मचने से सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान चली गई थी.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप