इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 फरवरी, 2024 को मुख्यालय एवं 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर होने जा रहा है। उनमें से क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर भी शामिल है। इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में मुख्यालय नई दिल्ली पर माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। डाॅ0 ममता भाटिया, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने बताया कि जो विद्यार्थी सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2022 एवं जून 2023 में अपना कार्यक्रम पूर्ण कर चुके है वें 37वें दीक्षांत समारोह के लिए अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होनंे यह भी बताया कि 37वें दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में उत्तीर्ण लगभग 5000 विद्यार्थियों को डिग्रीयाँ प्रदान की जाएगी।
37वें दीक्षांत समारोह में पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2024 रखी गयी है। विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी दिये गये दिषा निर्देषों को अच्छी तरह से पढ़ लेवे तथा अंतिम तिथि का इंतजार ना करके दीक्षांत समारोह में अपना पंजीकरण निम्न लिंक पर जाकर https://onlineservices.ignou.ac.in/convocation/ शीध्र करें। पंजीकरण से संबंधित विद्यार्थियों को आ रही किसी भी प्रकार की समस्यओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की ई-मेल आईडी rcjaipur@ignou.ac.in पर ई-मेल करे।