Explore

Search

January 15, 2025 10:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

कॉलेज के 3 स्टूडेंट्स की मौत…….’आधी रात को भीषण सड़क हादसे से कांपा जयपुर……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक मिनी ट्रक और लग्जरी कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कॉलेज में पढ़ने वाले तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार आधी रात को करीब 1 बजे जगतपुरा इलाके में हुआ. वहां NRI चौराहे पर तेज रफ्तार स्कोडा कार की एक मिनी ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई. कार में तीन युवक सवार थे. हादसे में तीनों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार अक्षयपात्र की तरफ से आई थी और बाद में उसकी मिनी ट्रक से टक्कर हो गई.

प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते थे तीनों युवक

इस खौफनाक सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए तीनों युवक कॉलेज स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. वे जगतपुरा इलाके में ही स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार जिस मिनी ट्रक से टकराई थी उसमें सब्जियां भरी हुई थी. दोनों वाहनों के टकराने वहां तेज धमाके की आवाज आई.

Harmful Effects of Mobile: स्क्रीन की रेडिएशन से होते हैं ये नुकसान……..’उम्र से पहले बूढ़ा बना देगा फोन का ज्यादा इस्तेमाल!

हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई

पुलिस ने बताया कि ये ये युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने उनकी पहचान करके उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. बाद में क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटवाया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर