परम पूज्य आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव की चातुर्मास स्थापना आज प्राचीन ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर, दहमीं कलां बगरू मे सादगी से संपन्न हुई ।
मंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत ऋषभ देव भगवान के पंचामृत अभिषेक एवम शांति से हुई l
फिर मंगलाचरण अनिला पाटनी नें किया ।
चित्र अनावरण एवम द्वीप प्रज्वलन प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश जी ठोलीया महावीर जी पाटनी ,मुकेश जी रूप चंद जी बगरू नें किया.
पाद प्रक्षालन राजकुमार जी खंडाका,रवि गंगवाल नें किया।
शास्त्र भेट प्रशांत बाकलीवाल . मुकेश जी सतीश जी बाय वाले. राजीव जी पंकज जी अनिला जी पाटनी, महावीर जी पाटनी परिवार नें किया
मुख्य मंगल कलश पुण्यार्जक श्रेष्ठी महेशजी गौरव ,विभोर जैन अम्बाबाडी थे
तीर्थ जीर्णोद्धार कलश धर्म चंद जी उषा जी गौरव शुभ जैन थे।
कछुआ कलश कुलदीप जी मधु जी चौधरी बगरू, राजीव पाटनी ,प्रदीप पाटनी, रवि गंगवाल ने लिया
मयूर कलश पुण्यार्जक प्रमोद प्रिया बाकलीवाल,मनीष निशा छाबड़ा ,रमेश ठोलीया बगरू, महावीर जी बगरू, मुकेश जी बगरू थे।
कार्यक्रम मे पूरे जयपुर से आए गुरु भक्त जनों नें गुरुदेव का पूजन किया व आरती उतारी ।
इस भव्य समारोह में सुनील गंगवाल , लोकेश सोगानी,
जिनेश कुमार जैन व अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए