द हंड्रेड वूमेंस 2025 टूर्नामेंट में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं. शनिवार 9 अगस्त को लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच इस लीग का बेहतरीन मुकाबला कार्डिफ में खेला गया था. इस मैच में लंदन स्पिरिट ने दमदार क्रिकेट खेलते हुए वेल्श फायर के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की.
टीम की ओर से 22 साल की युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और फिर अहम समय पर वेल्श फायर की कप्तान का विकेट लिया. इस खिलाड़ी का नाम है चार्ली नॉट जिन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर सभी फैंस का दिल जीत लिया.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
चार्ली नॉट का ऑलराउंड प्रदर्शन
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट की पूरी टीम 99 गेंदों में 124 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.टीम की ओर से युवा खिलाड़ी चार्ली नॉट ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 47 रन की शानदार पारी खेली.
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके लगाए. नॉट लंदन स्पिरिट की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थी, जिन्होंने वेल्श फायर की गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से काफी परेशान किया. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज किरा चाटली ने 19 रन बनाए, जबकि ग्रेस हैरिस ने 18 रनों का योगदान दिया. वेल्श फायर की ओर से फ्रेया डेविस ने तीन विकेट झटके, जबकि केटी लेविक ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.
2 रन से पीछे रह गई वेल्श फायर की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर 100 गेंद पर पांच विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई. चार्ली नॉट ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया और अहम समय पर उन्होंने टीम की कप्तान टैमी ब्यूमोंट को वापस पवेलियन की राह दिखाई. टैमी ब्यूमोंट बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई. नॉट ने इस मैच में 10 गेंद पर 16 रन देकर एक विकेट लिया. फायर की ओर से सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 36 रन बनाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. हेली मैथ्यूज ने 26 रन की पारी खेली जबकि जेस जोनासेन ने 29 रन का योगदान दिया.
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने भी जीत दर्ज की
9 अगस्त को डबल हेडर मैच खेला गया था. लंदन स्पिरिट के मैच से पहले मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने ओवल इन्विंसिबल्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने दो रन से जीत दर्ज की. इस मैच में मैनचेस्टर की ओर से कप्तान बेथ मूनी ने 70 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरिजिनल्स ने 6 विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में ओवल 100 गेंदों में तीन विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई. टीम की ओर से मेग लैनिंग ने 56 रन का योगदान दिया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. मैनचेस्टर की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया.






