auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 9:49 am

राज्य स्तरीय सीएससी स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले के 20 विलेज लेवल एंट्रप्रयोनर सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दौसा। मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के 15वे राज्य स्तरीय सीएससी स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान विश्वविधालय जयपुर के सभागार भवन में आयोजित किया गया। इस सीएससी स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि एमएसएमई सहायक निदेशक अजय शर्मा,सहकारी समिति पैक्स सहायक निदेशक महेश वर्मा रहे। अतिथि सीएससी राज्य प्रभारी आशीष पंवार,इफको एमडी सुधीर मान,एलआईसी एडीएम अनिल कुमार बिष्ट,यूआईडीएआई ओआईसी जयपुर राजेश कुमार वर्मा रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीएससी राज्य प्रभारी आशीष पंवार ने सीएससी के सफलतम 15साल के गौरवपूर्ण सफ़र के बारे में बताया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने पीएम विश्वकर्मा,पीएम सूर्य मुफ्त बिजली घर योजना, सहकारी समिति पैक्स आदि योजनाओं की सराहना करते हुए आने वाली नयी योजनाओं को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम में सीएससी राजस्थान के लगभग 300 उत्कृष्ट विलेज लेवल एंट्रप्रयोनर ने भाग लिया जिसमें दौसा जिले के 20 उत्कृष्ट विलेज लेवल एंट्रप्रयोनर,महेश सैनी, लक्ष्मी नारायण मीना,राजेश पुरोहित,घनश्याम प्रजापत,श्रीकांत कल्याण,सोनू भास्कर, ज्योति शर्मा,सबा तगाला,दीक्षा सेंगर,इंदु कंवर,दिनेश कुमावत,इशिका कल्याण,संजय सैनी,किरण सैनी, भुवनेश्व शर्मा,मुकेश सैनी,दीपक शर्मा,दिनेश चंद सैनी,नमों नारायण मीना,उमेश कुमार सोनी,अशोक महावर,गिरिराज शर्मा एवं प्रदीप अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत दौसा के जिला प्रबंधक कमलेश कुमार शर्मा को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राज्य के सभी सीएससी जिला प्रबंधक एवं राज्य स्तरीय क्रियान्वयन प्रभारी उपस्थित रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login