जयपुर, विद्याधर नगर हरमाड़ा भूरा टीबा सीकर रोड जयपुर में भव्य मां करणी चिरजा एवं भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर हिंडौन विधायक अनिता जाटव प्रदेश महासचिव मंजू चौहान जेरठी इस भव्य समारोह में शामिल हुई ओर मां करणी का आशीर्वाद लिया मंदिर कमेटी द्वारा अतिथियों का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया ओर भक्तों ने मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया मंदिर के पुजारी भंवर सिंह ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह समारोह रखा है यह 17 भव्य समारोह एवं भंडारी का आयोजन किया जा रहा है.
इंदौर में जिम्मी मगिलिगन सेंटर का विशेष डाक आवरण अनावरण
इसमें हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया प्रसादी ग्रहण की और करणी माता रानी के जागरण का लाभ उठाया और मां करणी का आशीर्वाद लिया इस मंदिर की खासियत है यहां जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी से अरदास करता है उसकी हर मनोकामना मां करणी पूरी करती है मां करणी की परम भक्त सोनू बाईसा पूनम बाईसा ने बताया कि मंदिर परिसर में माता रानी के जागरण में हजारों महिलाएं पूरी रात माता रानी के चिरजा प्रोग्राम का आनन्द लेती है और जिस परिवार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है वो माता रानी के दरबार में कन्याओं को भोजन करवाकर माता रानी का आशीर्वाद लेती है.






