Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 2:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

डोरी फाउंडेशन में राजस्थान के 15 गांवों को अडॉप्ट किया जाएगा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी) फाउंडेशन ने राजस्थान के चुनिंदा गांवों को गोद लेकर मेडिकल स्क्रीनिंग की पहल की है। डोरी फाउंडेशन के अध्यक्ष न्यूरोफिजिशियन डा. जयवीर सिंह राठौड़ ने मई 2023 में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (आपी) के साथ राजस्थान के गांवों में हेल्थ टेस्ट करवाने के लिए एमओयू साइन किया था। इसमें डोरी के एग्जीक्यूटिव समिति मेंबर्स डा. ब्रह्मा शर्मा, डा. रणवीर सिंह राठौर और डा. राजीव परिन्जा मौजूद थे।

गौरतलब है कि डोरी विश्व भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी डॉक्टर्स का समूह है जिसका मुख्या उद्देश्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं व मेडिकल एजुकेशन में सुधार लाना है। आपी के पूर्व प्रेजीडेंट डॉ. रवि काेल्ली के अनुसार हालांकि भारत में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 1960 में 41 साल थी और 1990 में 58 साल थी, जो बढ़कर 71 साल तक पहुंच गई है लेकिन आज भी ज्यादातर बिमारियां सही समय पर जांच न होने के कारण पकड़ में नहीं आती और उनका इलाज करना जटिल हो जाता है। इसलिए नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज की जांच के लिए इस परियोजना में भारत के करीब 75 गांवों में फ्री स्क्रीनिंग की शुरूआत की गई है। डा. जयवीर सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान में कुल 15 गांवों में प्रिवेंटिव हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। फेज 1 के तहत डायबिटीज, किडनी फंक्शन, एनीमिया, मोटापा आदि की जांच के लिए ब्लड काउंट ,HbA1C, लिपिड प्रोफाइल ,क्रिएटिनिन, पल्स ऑक्सीमीटरी और हाई ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर